Friday 10 August 2018

Delhi | फॉरेन ट्रेड अकैडमी ने कराया वर्कशॉप का आयोजन -sni news



फॉरेन
ट्रेड अकादमी द्वारा अपने प्रशिक्षित स्टूडेंट्स के लिए  एक दिवसीय आईसीडी (इनलैंड कंटनेर डिपो) /ड्राई
पोर्ट ,तुगलकाबाद नई दिल्ली विजिट कराया गया


नई दिल्ली                                                                                                                      
               दिनांकः01/08/2018
एक्सिम
ट्रेड डेवलेप्मेंट काउंसिल  एवं फॉरेन
ट्रेड अकादमी द्वारा सयुक्त रूप से स्किल डेवलेप्मेंट में  आयात निर्यात ,लोजिस्टिक्स,शिपिंग एवं कस्टम्स
क्लीयरेंस के  फील्ड में प्रशिक्षण प्राप्त
कर चुके स्टूडेंट को एक दिवसीय आईसीडी (इनलैंड कंटेनर डिपो ) तुगलकाबाद
दिल्ली  का विजिट कराया गया
 जिसमे सभी प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने कंटेनर
स्टेशन के कार्य प्रणाली का गहन एवं प्रैक्टिकल अध्यन किया कुल ३५ स्टूडेंट्स ने
भाग लिया जिसमे प्रमुख रूप से मोह नाबिल खान ,बिट्टू चौधरी ,दीपंकर चौधरी ,वासिम
अहमन ,कपिल डगर ,राजेश कुमार,इनाम अहमद खान ,रिजवान खान  ,साहिल लाल.सर्वेश शर्मा ,विशाल महेशरी ,राजीव
जैसवाल, स्वेता चौधरी ,विकास मदान  , एवं
अन्य ने  भाग लिया
आईसीडी
विजिट फॉरेन ट्रेड अकादमी के कार्रिकुलम का पार्ट है इस लिए हर स्टूडेंट्स को
आईसीडी विजिट कराया जाता है
कार्यक्रम
के मुख्य  सयोजक श्री अजय पाठक जी (फॉरेन
ट्रेड एवं कस्टम्स सलाहकार ) ने सभी विद्यार्थियों को व्यवाहरिक ज्ञान देने के लिए
कांकोर(
CONCOR)   के चीफ मेनेजर(CGM) श्री राजेश  कुमार सिंह , DGM (operation
Terminal )
,श्री सुमंत बेहरा
जी एवं मुख्य सहायक श्री विवेक अग्रवाल जी का
विशेष आभार प्रकट किया
प्रधानमंत्री
के यंग इंडिया एवं स्कील इंडिया के प्रोग्राम को प्रमोट करने के उदेश्य से एक्सिम
ट्रेड डेवलपमेंट काउंसिल एवं फॉरेन ट्रेड अकादमी सयुक्त रूप से इस तरह के विजिट
पूरे भारत में करता रहता है